Wednesday 2 November 2016

किडनी फेल हो चुकी थी जिंजर (अदरक ) मसाज से नार्मल हो गये


मदुरै के INSA प्रोफेसर साईंटिस्ट जिनकी किडनी फेल हो चुकी थी दो साल से डायलिस पर थे जिंजर (अदरक ) मसाज से नार्मल हो गये 125 gm अदरक धोकर 15 sec के लिए मिक्सी मे पीसकर , सूती कपडे की पोटली बनाकर 2-3 लीटर पानी मे उबलने दे फिर थोडी देर बाद उस पोटली को निचोडकर 20-30 मिनट धीमे आंच पर रखे, फिर इसे उतार ले और एक छोटे तौलिये को इसमें डुबो कर निचोडकर रोगी को उल्टा लिटाकर कमर के नीचे सेंक करे जब तक गर्म लगना बन्द ना हो जाए यही क्रिया करें । बचे हुए पानी के साथ दोहराये फिर अदरक के तेल से 2-3 मिनट तक मसाज दे उसके बाद थोड़ा तेल लगा दे व 2-3 मिनट लेटे रहे ; उठकर 2-3 मिनट बैठै फिर खडे हो इस इलाज के दौरान कुछ दवाईयो से खाने की चीजों का परहेज है नमक आधा करना है । बन्दगौभी ,टमाटर ,भिडीं, अडां , किडनी मे मना करने वाली चीज नही खानी है । एक चुटकी अजवायण रोज लेना है हर खाने के बाद आधे चाय चम्मच जितनी हल्दी लेनी है| सम्पर्क करे G shanMugam. 9360009019 व मेल करें shan1938@gmail for kidney stone-- कुलथी को उबाल के उसका रस घी में छोंक के पीना अच्छा है।घी की मात्रा 50 गराम हो अगर पच जाये तो।मकई के भुट्टे के बाल को उबाल के पानी भी अच्छा है।मांसाहारी अगर हो कोई तो बटेर का मांस डेढ़ माह खाने से पथर गायब हो जायेगा।यह सब घरेलू इलाज है।

No comments:

Post a Comment