Tuesday 1 November 2016

◆◆ कब्ज (मलाशय की सफाई) के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट् ◆◆


● नाभि से 2 अंगुल (2 उंगली के चौड़ाई के बराबर) नीचे यह पॉइंट स्थित है | इसे दबाने से मलाशय की सफाई होती है जिससे कब्ज से मुक्ति मिलती है | पेट साफ़ होता हो लेकिन कई बार टॉयलेट जाने पर, तथा इर्रिटेबल बावेल सिंड्रोम हो, तो उसमें भी इस पॉइंट से आराम मिलता है | ★ पीठ के बल लेटकर इस पॉइंट को उँगलियों से इतना द बाईये की ना तेज दर्द हो, ना कम दर्द हो ! इस पॉइंट को रोज 2 से 5 मिनट, पेट खाली होने पर दबाया जा सकता है |

No comments:

Post a Comment