Wednesday 2 November 2016

दिमाग की नस फटने का उपचार


जिन लोगो का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उनलोगों को अक्सर एक उम्र का पडाब पार करने के बाद दिमाग की नस फट जाती है जिसको मेडिकल भाषा में APOPLEXY या CEREBRAL HEMORRHAGE भी कहते हैं 95% रोगी उपचार के बाद भी बच नहीं पाते है!! शरीर में एक साइड लकवा हो जाता है, उसका कारण दिमाग में अन्दर HEMORRHAGE (खून बहना) होता है! कई बार खून बंद हो जाता है लेकिन खून का थक्का दिमाग में रह जाता है !! रोगी बेहोशी की हालत में रहता है !! उपचार:- होमियोपैथी में लक्षणों के आधार पर उपचार किया जाता है लेकिन इस केस में एक दवा आती है जिसका नाम है ARNICA 30. इसकी 1-1-1 बूंद सिर्फ रोगी की जीभ पर डालते रहिये जब तक रोगी को होश ना आये, या इम्प्रूवमेंट न हो, जब इम्प्रूवमेंट हो जाए इसको बंद कर दे औरआगे का उपचार लक्षणों के आधार पर होमियोपैथी डॉक्टर से करवाएं,!! ARNICA 30 खून तो बंद करेगी ही साथ में खून के थक्के को भी ABSORB (सुखा देगी) देगी!! इस पोस्ट को शेयर जरुर करें, आपका एक शेयर किसी रोगी के जान बचा सकता है !

No comments:

Post a Comment